Villagers Police Personnel Clashed in Barwala Of Hisar| ग्रामीणों-पुलिस कर्मियों में मारा-मारी

2022-03-23 19

#Hisar #Barwala #Police #Villagers #Clash #Haryana #KumbhaVillage
Hisar के Barwala में Police और Villagers में clash हो गई है। इसमें SHO समेत 3 पुलिस कर्मियों और कई ग्रामीणों को चोटें आई हैं। इस बीच एक व्यक्ति ने थाने में ही Poison,खा लिया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एक तरफ जहां गांव कुंभा के ग्रामीण इकट्ठे होकर थाने के ओर चल पड़े हैं, वहीं हिसार से भारी संख्या में पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बरवाला रवाना किया गया है।